आज आप पढ़ने वाले है।
Best mahashivratri quotes in hindi, Shivratri wishes in hindi 2023, mahashivratri shayari in hindi||
Best mahashivratri quotes in hindi
बस एक फूल,
और एक बेलपत्र,
एक लोटा हो जल की धार,
इतने में ही भोलेनाथ कर दें
हम सबका उद्धार।।
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।।
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।।
एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
भोला कर दे सबका उद्धार।।
।।महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं 2023।।
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।।
भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक मै है जिनकी चर्चा, शिव जी का आज त्योहार है।।
महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी,
वरना मेरी कोई औकात नहीं जय श्री महाकाल।।
शिव के चरणों में जो भी आए,
सुख-समृद्धि वो पाए,
जपो- ऊं नमः शिवाय।।
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।।
भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक मै है जिनकी चर्चा, शिव जी का आज त्योहार है।।
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर।।
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार।।
आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग,
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग।।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का।।
तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।।
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत।।
जय शिव शंकर!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।।
एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
भोला कर दे सबका उद्धार।।
तन की जाने,
मन की जाने,
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।।
Shivratri wishes in hindi 2023
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।।
आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग,
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर
आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग।।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का।।
अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साय,
तू ही मेरे दिल में समाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।
गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े, अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा।।
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं,
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।।
शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है,
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है।।
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।।
यह दुनिया है भोले तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
भोले आए आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।।
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
शिव की शक्ति में डूब जाओ,
शिव की भक्ति में खो जाओ,
सब कुछ भूल शिव का नाम जप लो,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनाओ।।
आई है महाशिवरात्रि,
मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो।।
शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में,
खुशियां ही खुशियां भर दें।।
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम, हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर-कंकर में शंकर हैं।।
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।।
अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साय,
तू ही मेरे दिल में समाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।
mahashivratri shayari in hindi
गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े, अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा।।
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं,
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।।
शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है,
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है।।
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।।
यह दुनिया है भोले तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।