हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के इस पर्व का खास महत्व है। इस साल 18 फरवरी को यह पर्व मनाया जाएगा। कहते है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। शिवभक्त इस महापर्व को धूमधाम से मनाते हैं।तो इस दिन को और भी खास बनाने के लिए हम आपके लिए ये कोट्स लेकर आए हैं जो आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारी को भेज सकते हैं।तो चलिए शुरू करते हैं।
आज आप पढ़ने वाले है।
Happy mahashivratri quotes in hindi। महाशिवरात्रि कोट्स इन हिंदी। Mahashivratri status in hindi ।।
Happy mahashivratri quotes in hindi
हर जख्म आपके भर जायेगे,
चेहरे पर मुस्कान लौट आएँगी,
तू करना याद महादेव को तुझे हर तरफ़ खुशिया नज़र आएँगी।।
हर हर महादेव
महादेव की शक्ति, महादेव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको जीवन की एक नई अच्छी शुरुवात मिले।।
"HAPPY SHIVRATRI”
कोई कैसे कहे की उसकी, हर दुआ बेअसर हो गई,
क्योकिं दुनिया में जब जब कोई रोया, भोलेनाथ को खबर हो गई।।
एक फुल, एक बेल पत्रं, एक लोटा जल की धार, करदे सबके जीवन का उद्धार, जय भोले बम-बम भोले।।
शिव भी वही हैं, महादेव भी वही हैं, शंकर भी वही हैं, भोले नाथ भी वही, हर जगह में बसता वही हैं, हैं जगत का नाथ भी वही।।
महादेव की बनी रहे आप पर छाया, जो पलट दे किस्मत की काया, मिले आपको वो सब जीवन में जो कभी किसी ने ना पाया।।
ओम में ही बसी हैं आस्ता, ओम में ही बसा हैं विश्वास, ओम में ही हैं शक्ति, ओम में ही हैं संसार, और ओम से ही होती हैं, अच्छे दिन की शुरुवात, बोलो ॐ om नम: शिवाय।।
आज है महाशिवरात्रि आओं करे भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं जीवन के सारे पाप।।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि कोट्स इन हिंदी
शिवम् शिवकर्म शंतम, शिवत्वमानम्, शिवश्याम, शिवमर्ग प्राणनाथाराम, प्रणतोस्मि सदा शिवामहा शिवरात्रि अष्टमकाल, महाशिवरात्रि की बहुत शुभकामना।।
महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व,
लाता हर शिव भक्त के मुख पर हरियाली
कष्ट, दुख, दरिद्र दूर होते हैं,
जीवन में सदा भर जाती है खुशहाली।।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
शिव की महिमा निराली है,
हमने उनके दर्शन के लिए आंखें बिछाई हैं
उनके सिवा जिया लगता नहीं अब कहीं,
मैंने तो सुध बुध अपनी बिसराई है।।
महादेव की भक्ति से नूर मिलता है,
हर दिल की धड़कन को सुकून मिलता है,
जो भक्त लेता है दिल से भोले का नाम
शिव का आशीर्वाद उसे ज़रूर मिलता है।।
!महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
शम्भू नाथ, जीवन में खुशियां भर दें आपकी
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
चारों ओर फैल जाए सुख ही सुख।।
महाशिवरात्रि की बधाई!
शिव की यह रात
शिव भक्तों के लिए है यह ख़ास,
करते हैं सब भौतिक सुख की बातें,
मुझे तो शिव के दर्शन की है प्यास।।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
यह दुनिया है भोले तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार।।
तन मन धन शिव पर है न्यौछावर,
उसका उस पर अर्पित है सब,
दिन दुखियों का पालनकर्ता,
पुकारो तो आवाज़ सुनेगा अभी।।
दयावान, दीनानाथ, भोलेनाथ,
क्या कहूं मेरे भोले बाबा तुमको
हर नाम में सुकून मिलता है,
शिव कहूं या शंभू नाथ कहूं तुमको।।
घनघोर अँधेरा ओढ़ के,
मैं जन जीवन से दूर हूँ,
शमशान में नाचता हूं,
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।।
Mahashivratri status in hindi
मैं आग हूं, मैं राख हूं, मैं पवित्र राष हूं,
मैं पंख हूं, मैं श्वाश हूं, मैं ही हाड़ माँस हूं,
मैं ही आदि अनन्त हूं, मैं महाकाल हूं,
मैं महाकाल हूं, मैं महाकाल हूं।।
!!महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!!
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं,
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूं,
अंधकार का आकार हूं, प्रकाश का मैं प्रकार हूं,
मैं महाकाल हूं, मैं महाकाल हूं, मैं महाकाल हूं।।
महाकाल का नारा लगा के
दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले
वो देखो महाकाल के भक्त आ गये।।
अकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का।।
।।हर हर महादेव।।
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूं,
तुम साथ हो महाकाल तो मैं अनंत हूं।।
अदभुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया।।
शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है,
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मिले चाहे कितने जन्म मुझे,
हर जन्म में भोले का भक्त बनना चाहिए,
लाख मुसीबतें घेरे मुझे, पर
शिव की महिमा में मुझे लीन रहना चाहिए।।
जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ,
प्यार तुम्हारा है।।
आशा करता हूं कि आज की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी।यह पोस्ट अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।
यदि इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताए हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।।