हेलो दोस्तो, उम्मीद करती हु आप सब ठीक होंगे। और मेरी बातो मानो अगर मेरी पोस्टwww.bezubaanshayari.in पर रोज आओगे तो खुश और हमेशा अच्छे ही रहोगे।😅
मेरी प्यारे दोस्तो आज में आपके लिए लाई हु आपकी मन पसंद शायरी acchi shayari in hindi। जिसमें आपको जिंदगी को बदल देने वाली आदतें और ऐसी कई अच्छी शायरियां है जो आपके दिल को छू जाए।तो चलो शुरू करते है हमारी आज की पोस्ट की।मेरी पोस्ट आपको पसंद आए तो शेयर, कॉमेंट,लाइक करना ना भूले।
acchi shayari in hindi
जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी, मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी।
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी।
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गई।
acchi acchi shayariyan Sunayen
जो दिखाई देता वो हमेशा सच नहीं होता,
कही धोखे में आँखे है तो कही आँखों में धोखा है!
तेरी “चाहत” अब मेरी “आँखों” में है,
तेरी “खुशबु” ‘मेरी “साँसो” में है,
मेरे “दिल” “को जो “घायल” कर जाये,
ऐसी ही वो “अदा”सिर्फ; तेरी बातों में है।
यही अंदाज़ और यही पहचान है हमारी,
मिज़ाज़ दोस्ताना और लहज़ा शायराना।
तुम्हारा रंग ओढ़कर ही तो मैं खुशनुमा हूँ,
तुम ही तुम हो मुझमें मैं कहाँ हूँ।
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं।
acchi-acchi-shayariyan-dikhayen
कभी है ढेरों खुशियाँ तो,
कभी गम बेहिसाब हैं,
इम्तिहानों से भरी जिन्दगी,
इसी लिए लाजवाब है।
शायरी से इस्तीफा दे रहा हूँ,
किसी बेवफा ने फिर वफ़ा का वादा किया है।
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है।
बदल दिए हैं हमने अब नाराज होने के तरीके ,
रूठने की बजाय बस हल्के से मुस्कुरा देते हैं बस।
acchi-acchi-shayariyan-likhi hui
जरा-सा हक़ जताना तुम भी सिख लो,
अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो।
मुझसे लोगो ने पूछा तूम हमेशा ऑनलाइन रहते हो,
तुम कभी सोते है कि नही,
मैंने हस कर कहा जिनके सपने💔 टूट जाते है,
उन्हें😞 नींद कहा आती है।😓😅
जो गुरुर🙄 और #रुतबा 😒#कल था, वो #आज भी हे और 👉#आगे भी #रहेगा,😲 मेरा #Attitude😎 कोई👉 #Calendar🔖 नही जो हर साल #बदलजायेगा।😏😏
बुख़ार सा था दिनभर मुझे
तेरी बातों ने दवा सा असर किया है।
रोने में इक ख़तरा है, तालाब नदी हो जाते हैं,
हंसना भी आसान नहीं है, लब ज़ख़्मी हो जाते हैं।
मेरे साथ आपकी दुआओ का काफिला चलता है
मुक़द्दर से कह दो अकेला नही हूँ मैं।
ना खूबसूरत, ना अमीर, ना शातिर बनाया,
उस रब ने तो बस मुझे तेरी ख़ातिर बनाया।
आहटो में छिप कर कहीं बैठी धड़कन,
प्यार के दो नाम, एक मैं और एक तू।
इश्क इश्क होता है जनाब
चाहे गलती से क्यों ना हो
महबूब महबूब होता है
चाहे बेवफा क्यों ना हो।
माना के मुमकिन नहीं तेरा मेरा
हो जाना पर सूना है इस
दुनिया में चमत्कार बहुत होते है।
New Achi Achi Shayari Hindi
पता नही होश में हूँ या बेहोश हूँ मैं
पर बहोत सोच समझकर खामोश हूँ मैं।
कितना मुश्किल है मोहब्बत
की कहानी लिखना जैसे
पानी पे पानी से पानी लिखना।
शायरी वही सही होती है
साहब जिसे पढ़ कर
दिल को यु लगे की
अरे हां यही बात तो हम
कहना चाहते थे।
मेरा रब तो पानी का भी हिसाब
लेगा और तूने तो मुझसे
आंसुओं का समंदर बेहवाया है।
कौन कहता है खूबसूरती पुरे
में होती है चाँद और
इश्क अधूरे भी बेहद
खूबसूरत हुआ करते है।
प्यार तो सिर्फ प्यार है क्या पूरा
क्या आधा दोनों की ही चाहत
बेमिसाल क्या मीरा क्या राधा।
नसीब ने पूछा बोल क्या चाहिए
ख़ुशी क्या मांग ली खामोश हो गया।
खुशी आपके लिए गम हमारे लिए
जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए
हँसी आपके लिए रोना हमारे लिए
सबकुछ आपके लिए आप हमारे लिए।
इश्क लिखने को इश्क होना
बहुत जरुरी है जहर का स्वाद
बिना पिए कोई कैसे बताएगा।
दरमियां हमारे चाहे इश्क हो अश्क हो
रश्क हो शर्त बस इतनी जो भी हो सच हो।
हर रिश्ते का नाम जरुरी
नहीं होता मेरे दोस्त
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी
जिंदगी को साँस देते है।
जरा जरा सी बात पर रिश्तों
को मत तोडिये सात अरब
की भीड़ में सात
लोग तो जोड़िये।
जिंदगी तो सारी उम्र संभालती रही
हमें दो पाँवों पर और मौत
के नखरे तो देखो आते ही कह
दिया मुझे चार कंधे चाहिए।
मुहब्बत खुलेआम नहीं की जाती हुजूर
इश्क की तो तासीर ही चोरी छुपे है।
तुम तीरे नजर करना हम इश्क ए जिगर
करेंगे तुम जरा हद तो करो हम बे हद करेंगे।
यु तो हर दिल में एक कशिश होती है हर
कशिश में एक ख्वाहिश होती है मुमकिन
नहीं सभी के लिए ताज महल बनाना
लेकिन हर दिल में एक मुमताज होती है।