Hey, Guys if you’re searching on Google for some life depression sad shayari in hindi for WhatsApp, FB & Instagram then you come to the right place. Here we provide some of the best Depression Shayari, Quotes, Status, Messages which you can use on your social media and also share with your friends.
As long as everything good is happening in human life, then the person is very happy. But sometimes something happens in life that we had not even imagined, then a person goes into depression.
We can understand it this way. If we start loving someone deeply and that person cheats on us, then it is very sad. Then in such a situation a person goes into depression and takes some wrong steps. But if you want to share your depression with your friends on Social Media then you can use our Best Depression Quotes In Hindi.
life depression sad shayari
“बहुत “तकलीफ” होती है, जब “समझने” वाला भी,
आपकी “तकलीफ” न समझे”
“ये “जिंदगी” है साहब,
उलझेगी नहीं तो “सुलझेगी” कैसे,
बिखरेगी नहीं तो “निखरेगी” कैसे”
“चले थे साथ “मंज़िल” की तरफ,
तूने बीच रास्ते में “अकेला” छोड़ दिया,
अब तेरे बिन रास्ता “भटक” रहा हूँ मै,
आ कर देख कितना “तड़प” रहा हूँ मै”
Depressed Quotes In Hindi
“अकेला रहना “अच्छा” लगने लगा है,
यह दिल लोगों से “डरने” लगा है,
खुद से बातें कर “सुकू” मिलता है,
अपनों को भी खुद से “दूर” करने लगा है”
“सांसो का “पिंजरा” किसी दिन “टूट” जायेगा,
ये मुसाफिर किसी “राह” में छूट जायेगा,
अभी “जिन्दा” हु तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा “रूठ” जायेगा”
“मैंने जिंदगी से कुछ नहीं “माँगा” तेरे सिवा,
और जिंदगी ने मुझे “सब कुछ” दिया तेरे सिवा”
डिप्रेशन स्टेटस इन हिंदी
“यह नए लोग, मेरी “खामोशी” को मेरी आदत समझते हैं,क्यों रहता हूँ खमोश जानने की “कोशिश” ना करते हैं"
जिस “इश्क़” ने कर दिया मुझे बर्बाद,
मेरे साथ उस इश्क़ के अच्छा होने की “शर्तें” लगाते हैं”
“Depression में रहकर “इंसान” अक्सर ,
स्वयं को और भी कमजोर बना लेता हैं”
“मेरे Palko मे भरे “आँसू” उन्हे “पानी” सा लगता है,
Hamara टूट कर “चाहना” उन्हे “नादानी” सा लगता है”
“जो तुफानो में पालते हैं, वही “Duniya” बदलते हैं”
“Depression में जीवन “जीकर” आप कभी एक Successful “व्यक्ति” नहीं बन पाएंगे”
“अधूरी कहानी पर “खामोश आँखों” का पहरा है,
घुटन “दिल” की है, इसलिए “दर्द” थोड़ा गहरा है”
“आदत डाल कर अब ना जाओ “दूर” तुम,
दिल “उदास” है बहुत इसे “संभाल” लो तुम,
तेरे बिना “जीने” के लिए मान नहीं रहा मुझसे,
तेरे बिना “मर” जायेगा यह बात जान लो तुम”
“रुक जाओ बस कुछ “लम्हों” के लिए और,
मेरी “आखरी” इच्छा पूरी करती जाओ,
तेरी बाहों में लिप्ट कर “दम तोड़ना” चाहता हूँ,
एक आखरी बार अपनी “बाहों” में भरती जाओ”
“जिंदगी के रिश्तें,
इसलिए भी नहीं “सुलझ” पाते हैं,
क्योंकि लोग “गैरों” की बातों में आकर
अपनों से “उलझ” जाते हैं”
"कोई “हँसता” चेहरा देख कर “अंदाज़ा” लगाता है,
हम उनके बिना “खुश” हैं, लोगों को वो बताता है,
जिस दिन से बिछड़े है “मरने” को दिल चाहता है,
पता नहीं वो कैसे “खुश” रहकर जिये जाता है”
“Dil अधूरी “कहानियो” का अंजाम “ढूंढ” रहा है,
कोरा पन्ना है, उसपे किसी का “नाम” ढूंढ रहा है”
“कुछ यूँ उसने Meri रात की “नींदें” छीनी है,
“करवटें” दो ही है, दोनों तरफ “बेचैनी” है”
“जिसके पास “मुश्किलों” का सामना करने का “जज्बा” होता हैं,वो कभी भी “Depression” में नहीं आता हैं”
“जिस पर “जहर” भी असर Nahi करता है,
उसे अकेलापन “तन्हाई” से मार देता है”
“लोग जिस “हाल” में “मरने-की-दुआ” करते हैं,
Maine उस “हाल” में जीने की “Kasam” खायी हैं”
“जब मनुष्य बार-बार “हार” का “सामना” करने लगता हैं,तो वह अक्सर “Depression” में रहने लगता हैं”
“जो कभी “आँखों” से जान लेते थे हमारी “उदासी” को,और “कसमें” देकर उदासी की वजह पूछा करते थे,आज “रोती आँखों” को देख भी जानना नहीं चाहते,जो कभी हमारी “उदासी” देख खुद रो दिया करते थे”
जब अकेले हो तो दिल का बोझ उतार दो,
आंसुओं का समंदर को कंधे का भार दो,
मत रोको अपने अंदर के सूनेपन को,
कभी समझो कुछ समझाओ अपने मन को।
खुद से खुद को खाने लगा हूँ,
मुझे लगता है मैं पागल होने लगा हूँ,
बिना वजह हँसते हँसते रोने लगा हूँ,
तेरे जाने के बाद से ही पागल होने लगा हूँ।
अब इस भीड़ में जीना दुस्वार सा लगता है,
अकेलापन ही अब जैसे संसार सा लगता है,
औरों से मिली मोहब्बत में वो मज़ा कहां,
अब तो ख़ुद में ही खो जाना ही प्यार सा लगता है।
अकेले है तन्हा है ज़िन्दगी भर रहेंगे शयद,
ऐ खुदा काश मेरे साथ भी कोई होता,
कोई मेरे पास भी होता आंसू पोछने वाला,
तो मैं यूँ ही न तन्हा सारी रात रोता।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए थोडा रोना पड़ता है,
अचानक यूं ही नहीं सवेरा होता है,
रिश्ते चलाने के लिए बहुत कुछ ढोना पड़ता है।
कभी तो ऐसी भी हवा चले
कौन कैसा है पता तो चले।
हल्की सी ख़लिश दिल में निगाहों में उदासी
शायद यूँ ही होती है मोहब्बत की शुरूआत – वासिफ़ देहलवी
उदासी के मंज़र मकानों में हैं
अँधेरे अभी आशियानों में हैं – देवमणि पांडेय
खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का
रूठता वो है टूटता मैं हूँ।
उदासी का समुंदर देख लेना
मिरी आँखों में आ कर देख लेना – कफ़ील आज़र अमरोहवी
जिस पर जहर भी असर नहीं करता है
तन्हाई उस को भी मार देती है।
Depression Shayari In Hindi | उदासी शायरी
साहिलों पर उदासी रही
इक नदी फिर से प्यासी रही – गौतम राजऋषि
धोखा आसान था सो वो तुमने दिया
मोहब्बत मुश्किल थी वो मैंने किया।
एक उदासी दिल पर छाई रहती है
मेरे कमरे में तन्हाई रहती है – सैफ़ुद्दीन सैफ़
कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए।
मेरे कमरे में उदासी है क़यामत की मगर
एक तस्वीर पुरानी सी हँसा करती है – अब्बास क़मर
दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा।
Lobely
ReplyDeleteLovely
ReplyDelete