mata pita shayari in Hindi ।माता पिता शायरी

 थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,

पिताजी को मैंने कभी रोते नहीं देखा। 

दोस्तों इस दुनिया में अगर कोई है जो आपको बिना स्वार्थ के  प्यार कर सकते हैं तो वो हैं आपके माता पिता। उनके लिए आप कितना भी करो वो कम है। हमारे माँ बाप ही हैं जिन्होंने हमें जीवन दिया, हमें बड़ा किया और इस लायक बनाया के आज हम दुनिया के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं। अपने माता पिता का हमेशा आदर करें और समय समय पर उन्हें प्यार जताते रहें। आपका काम आसान करने के लिए हम यहाँ इस पोस्ट में आपके लिए mata pita shayari in Hindi लेकर आये हैं। इन माँ बाप स्टेटस और Mummy Papa Status अपने पेरेंट्स को भेज कर अपना आदर प्यार व्यक्त कर सकते हैं।


आज की इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं।

माता - पिता शायरी इन हिंदी | mata-pita quotes in Hindi | maa- bap 2 line shayari in hindi | माता पिता दिवस शायरी इन हिंदी | माता पिता पर स्टेटस इन हिंदी | 



माता - पिता शायरी इन हिंदी 

अभी भी चलती है,

जब आंधी कभी गम की,

माँ की ममता,

मुझे बाँहों में छुपा लेती है।।



मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे,

मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है।।




हालातों के आगे जब साथ,

न जुबां होती है,

पहचान लेती है,

ख़ामोशी में हर दर्द,

वह सिर्फ “माँ” होती है।।



अपने मौज तो माँ बाप के पैसों

से पूरे होते है,

अपनी मजदूरी से तो मुसिकल से

जरूरते पूरी हो पाती हैं।।



उस इंसान से प्यार कभी ना करे

जो अपने माँ बाप से ऊँची आवाज

में बोलता हे, 

क्योंकि

जों इंसान अपने माता-पिता की

कदर नही करता भला वो

आपकी क्या करेगा।।



    खिलते हुए फूल का दामन हों आप,

वाकई मे बहुत खूबसूरत होगी,

ममता ममता के मन्दिर में,

तो उस मन्दिर की प्यारी मूर्ति हो आप।।




टुकड़ो मे बिखरा हुआ किसी का दिल दिखाएगे,

कभी आना भूखे सोये बच्चो के माँ बाप से मिलाएगे।।




हर पीड़ा हर दुःख को वो

हसके झेल जाता है,

बच्चो पर मुसीबत आती है

तो पिता काल से भी खेल जाता हैं।।



चट्टानो जैसी हिम्मत और

जज्बातो की सुनामी लिए चलता हे,

पूरा करने की हठ से ‘पिता’

दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता हे।।



पिता पर शायरी 


जिंदगी गुजर जाती हे,

अपने बच्चों का फर्ज पूरा करने में,

उसी ‘पिता’ के कई सपने

बुढापे में लावारिस हो जाते हैं।।




उनके चेहरे की चमक उड़ गई

अपनी औलाद की किस्मतें बनाते-बनाते,

उसी ‘पिता’ के नयनों मे आज

कई आकाशो के तारे चमक रहे थे।।



mata-pita quotes in Hindi

माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,

बेटे की लाईफ बनाने में,

तथा पुत्र फेसबुक पर पोस्ट लिखता हे,

-लाइफ इज माई स्वीट वाइफ।।




माँ बाप को कभी मत भूलना,

ओ मेरे दोस्त

जिस दिन ये भगवान बिछुड़ जाते हे,

रुई के तकिये पे भी नीद नही आती हे।।



maa baap emotional shayari 


ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना,

कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे,

खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकू।।



maa baap love shayari

तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,

अपने माँ बाप की तमन्नाओं

को ख़ाक में मत मिलाना।।




माँ बाप का की अंगुली पकड़ के राखिये,

जीवन में औरों के पेर पड़ने की आवश्यकता ना होगी।।




माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,

माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं,

तो पिता ठडी हवा का वह झोका है,

जो चेहरे से शिकवा की बूदो को सोख लेता है।।



मै तो सिर्फ अपनी खुशियो में हसती हु,

पर मेरी ख़ुशी देखकर

कोई अपने गम भुलाए जा रहा ह।।



बच्चों को इसान बनाने की टेंशन मे,

माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली।।



maa- bap 2 line shayari in hindi 


मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।।

|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||




माँ ममता है, माँ करुणा है ।

माँ शक्ति है, माँ भक्ति है ।

माँ धर्म है, माँ मोक्ष है ।

माँ, माँ तो माँ है..।।



माँ आशा है, माँ विशवस है।

माँ कर्त्ता है, माँ कर्म है।

माँ उदय है, माँ प्रकल्प है। 

माँ दृढ है, माँ संपूर्ण है।

माँ दया है, माँ क्षमा है।

माँ सृस्टि है, माँ जननी है। 

माँ तप है, माँ तपस्या है । 

माँ त्याग है, माँ प्रेम है।

माँ, माँ है.।।




हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,

पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।।



हर खुशी से बढ़ कर तेरी खुशी चाहिए,

माँ तेरी छत्र-छाया मुझे ज़िन्दगी भर चाहिए।।




तेरे ही आंचल में निकला बचपन,

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,

कहने को तो मां सब कहते पर,

मेरे लिए तू है तू भगवान।।




मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले,

फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।।




जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को

लेकर भी प्यार करती हैं, 

जिसके होठो पर

दुआ होती हैं ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं।।





बिजली चमकती हैं तो आकाश बदल देती हैं,

आंधी उठती हैं तो दिन रात बदल देती हैं,

जब गरजती हैं नारी शक्ति तो,

इतिहास बदल देती हैं।।



     घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,

पर कोई बिना दिखाए भी,

इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा।।




चाँद से ज्यादा, चांदनी अच्छी लगती हैं,

आपसे ज्यादा आपकी मुस्कान अच्छी लगती हैं माँ।।



   माता पिता दिवस शायरी इन हिंदी 

माँ -बाप की जिंदगी गुजर जाती है ,

बेटे की लाईफ़ बनाने में 

और बेटा STATUS लिखता है ,

MY WIFE इस MY लाइफ ।।




हे भगवान 

बस इतना काबील बनाना मुझे की ,

जिस तरह मेरे माँ -बाप ने मुझे खुश रखा ,

मै भी उनके बूठापे में उनको खुश रख सकूं।।





जो रुला कर मना ले ,

वो पापा है ,

और 

जो रुला कर खुद भी रोये,

वो होती हे माँ है।।




ना जरूर उसे पुजा पाठ की ,

जिसने सेवा की अपने माँ -बाप की।।



माता -पिता के बिना दुनिया की,

हर चीज अधूरी है दुनिया का,

सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी,

है।।




माँ-बाप का दम घुट जाता है जब औलाद ,

कह देती है की तुमने मेरे लीए किया ही क्या 

है।।




जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते है,

जब बेटी घर छोड़े और जब अपना बेटा मुँह

मोडे।।




मेरे बच्चो तुझे ...... और क्या चाहिए,

बूठे माँ -बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है।।



माता पिता का साथ उनका विश्वाश,

जीवन का सच सुख है,

उनके चरणों में शीश झुके हमेंशा 

यही हमारा परम धर्म है।।



माता पिता पर स्टेटस इन हिंदी

चाहे कितनी भी करो पूजा पाठ,

करो तीर्थ या परोपकार अगर माँ -बाप,

को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार।।




वोह माँ ही है जिसकी 

ख़ुशी हमारी मुस्कान से है ,

और दुःख हमारी पीड़ा से है।।




माँ 

के बिना पूरा घर 

बिखर जाता है और,

पापा। ....

के बिना तो पूरी दुनिया 

ही बिखर जाती है।।




माता -पिता वो हस्ती है,

जिसके पसीने की एक बून्द का,

कर्ज भि अपनी औलाद नही

 चूका सकती।।




माँ और पिता ऐसे होते है,

जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता,

लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।।


रुके तो चाँद जैसे है,

चले तो हवाओ जैसी है,

वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसे है।।



अपने तो चारो दाम सदा पास में रहे,

माँ -बाप जब तकल हमारे साथ में रहे,

बुठे के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,

वार्ना तो हजारो हमारी धात में रहे।।




अभी भी चलती है,

जब आधी कभी गम की

तो माँ की ममता,

मुझे बाहो में छुपा लेती है।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.