Top50+ heart touching good night quotes in hindi। हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स इन हिंदी।

दोस्तों अगर आप अपने Lover (Girlfriend/Boyfriend) या दोस्त के लिए Heart Touching Good Night Quotes In Hindi गूगल पर ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं।

इसलिए दोस्तों आज इस वेबसाइट में हम आपके लिए heart touching good night quotes in hindi लेकर के आये हैं तो फिर चलिए शुरू करते हैं और इस पोस्ट के एन्ड में आपको Related Post मिलेंगी उनको भी आप पढ़ सकते हैं।

Good Night Quotes in Hindi for friends,गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज,Motivational Good Night Quotes in Hindi,Heart Touching Good Night Quotes In Hindi,Loving Good Night Quotes in Hindi,Good Night Emotional Quotes in Hindi,Loving,रोमांटिक गुड नाईट स्टेटसगुड नाईट मैसेज इन हिंदी,Love Good Night Message In Hindi।


Heart Touching Good Night Quotes In Hindi


हर रात सिर्फ तेरी ही याद आती है,

बन कर भुखार मुझ पर चढ़ जाती है,

चले आया करो तुम भी कभी देखने

क्योंकि हर रात सपनों में तुम ही नज़र आती हो।


चांदनी लेकर ये रात आपके सामने आये,

आसमान के सारे सितारें आपको लोरी गाकर सुलायें

आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने

कि आप सोते हुए सपना देखकर भी सदा मुस्कुराएं।


हर रात मुझे याद कर सोया करो

दरवाज़ा थोड़ा खुला छोड़कर सोया करो

हम भी आएंगे आपसे मिलने

इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो।


हर रात सिर्फ आपकी ही बात होती है

जब नज़रों से नजरें दो चार होती हैं।


गुड नाईट मैसेज इन हिंदी


जब रात आती है,

याद साथ तेरी लाती है,

सो जाते हैं,उनकी बाँहों में

जब वो अपना हाथ मेरे सिर पर फिराती हैं।


Love Good Night Message In Hindi


चलो अब हो गई रात आ गए सितारे

सो जाओ अब तुम मिलते हैं,अब सपनों में तुम्हारे।


अगर सितारों में नूर ना होता

तो ये दिल मजबूर ना होता।


हम आपको गुड नाइट ज़रूर कहने आते

अगर आपका घर दूर ना होता।


चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है,

तारों ने आसमान को जगमगा डाला है

अब कहने को तुम्हें गुड नाईट

देखो जन्नत से कोई फरिश्ता आया है।


कुछ ऐसा नशा चढ़ा है आपके इश्क़ का कि

सोएं या जागें तो ये दिल सिर्फ आपकी ही बात करता है,मेरी तो सुनता ही नहीं है।


वो न रहें पास तो रातों को नींद नहीं आती है,

वो आ जाये पास तो रातों की नींद उड़ जाती है।



हर रात वो मेरे सपनों में आती है,

हर सुबह वो मुझे उठाती है,

ए हवा जरा बता दे जाकर उनको

अब ये दूरियां बर्दाश्त नहीं होती।


रातों को मेरी सुहाना बनाया है,

ख्वाबों ने तेरे हमें जगाया है,

आ जाती है याद जब उनकी तो

मोहब्बत ने उनकी सुबह कराया है।


मोमबत्तियां नहीं जला करती है,लाइट के बिना

चांद नहीं चमक सकता नाईट के बिना

तो मैं कैसे सो जाऊं तुमको गुड नाईट कहे बिना।


रात गहरी हो रही है,

अब लाइट बुझा दीजिए

एक हसीन ख्वाब आपका इंतज़ार कर रहा है

बस अपने आंखों के परदे को गिरा दीजिए।


रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,

याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है,

उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ

आँख करो बंद और आराम से सो जाओ।


काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता

आसमान में एक आशियाना हमारा होता

लोग तुम्हे दूर से देखते

नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।


मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना

साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो

दिल को फिर भी न मिले सुकून तो

मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना।


कौन जाने ये आखिरी बात हो,

कौन जाने ये आखिरी मुलाक़ात हो,

सभी को माफ़ कर के सोया करो

कौन जाने ये आखिरी रात हो।


कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है,

प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है,

अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे

नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।


हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,

जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,

चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद

मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।


हो चुकी रात अब सो भी जाओ

जो तेरे दिल के हो करीब उनके खयालों में खो जाओ

कर रहा होगा कोई इंतजार तेरा

सपनों में ही सही उनसे मिल तो आओ।


रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस



खो जाते हैं हम उनकी बातों में

कुछ तो बात है उनकी ग़ज़ाली आँखों में

आंखें भी मेरी पलको से सवाल करती है

हर वक्त आपका ही तलाश करती है।


जब तक आप हमें ना कह दें गुड नाईट

ये नींद भी सोने से  इंकार करती है।


चांदनी रात में खोया है ये संसार सारा

कितना प्यारा लगता है,हर एक तारा

उन तारों में सबसे सुंदर और प्यारा है,एक सितारा 

जो इस वक्त पढ़ रहा है ये मैसेज हमारा।


ऐ चांद उनको मेरा पैग़ाम कहना

काम का दिन और आराम का शाम कहना

जब वह तुझे देखने आए बाहार आकर

तू उन्हें मेरा सलाम कहना।


किसी को चाँद से मोहब्बत है,

किसी को तारो से मोहब्बत है,

हमे तो उनसे मोहब्बत है,

जिनको हमसे मोहब्बत है।

Good Night Darling


तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,

एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,

यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर

मगर सोते सोते जागना और

जागते जागते सोना इश्क़ है।


Good Night Emotional Quotes in Hindi


शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,

तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,

कब होगी आप से दिल लगाकर बातें

यही सोचकर हर रात गुजर जाती है।


हर कोई सो जाता है,कल के लिए

मगर ये नही सोचता की

आज जिसका दिल दुखाया है,

वो सोया होगा या नही।


आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,

हर वक्त आपको ही याद करती है,

जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम

सोने से भी इंकार करती है।


हो मुबारक आपको यह सुहानी रात

मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ

खुले जब आपकी आँखे तो

ढेरो खुशियां हो आपके साथ।


तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,

एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,

यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर

मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है।


Loving Good Night Quotes in Hindi



चाँदनी बिखर गयी है सारी; रब्ब से है ये दुआ हमारी; जितनी प्यारी है तारों की रौशनी

आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी। शुभ रात्रि।


Motivational Good Night Quotes in Hindi


“ना दर्द, ना खुशी तो क्या मजा जिंदगी जीने में,

बड़े-बड़े समुंद्र की लहरे थम जाती हैं जब आग लगी हो सीने में…!!"


Heart Touching Good Night Quotes In Hindi


कुछ ऐसा नशा चढ़ा है आपके इश्क़ का कि सोएं या जागें तो

ये दिल सिर्फ आपकी ही बात करता है मेरी तो सुनता ही नहीं है।


Good Night Quotes in Hindi for friends


अभी तो रात बाकी है, मेरे दिल की बात बाकी है, जो मेरे दिल में छुपी है, वो ज़ज्बात बाकी है, जल्दी से सो जाना दोस्त, आप की नींद बाकी है, सुबह मिलते है, कल की शुरुवात बाकी है।


इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए; कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए; आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था; आँख बंद कर हम फिर आपके सपनों में खो गए। शुभ रात्रि।


प्यारी-प्यारी रात है, तारो की बारात है, हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,

लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है So Good Night डिअर !


आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा; एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा;

खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना; वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा।

शुभ रात्रि!


हो गयी है रात, आसमान में निकल आये सितारे; सो गए सारे पंछी, क्या खूब हैं ये नज़ारे; आप भी अब सो जाइए इस हसीन रात में; देखिये सपने प्यारे-प्यारे। शुभ रात्रि!


“यह संघर्ष की जो चलता है, वही संसार को बदलता है…

जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है…!”


गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज


हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये, जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये, कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका, ख्वाबों में ही सही मिल तो आइये। शुभ रात्रि!

शुभ रात्रि सुंदर Good नाईट


“ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं

जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना…!!”


“सपने पुरे उसके ही होते है जिसे पुरा करने के उसे निंद तक नही आती है…!!”

|| शुभ रात्रि ||



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.