मां को भगवान का दूसरा रूप कहा जा सकता है यह पूरी तरह सत्य भी है, इस मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां को जरूर यह शायरी और विशेष लिख कर भेजें।
अगर दुनिया में सबसे अटूट रिश्ता या कहे सबंध किसका होता है तो वो एक मां और उसके बच्चे का रिश्ता क्योंकि बच्चा जब तक दुनिया में अपना कदम तक नहीं रखता उसके 9 महीने अपनी कोख में रखकर उसका ख्याल रखती है।
इस खास दिन पर अपनी मां के साथ जरूर शेयर करे इन खास mother's day 2022 quotes को और अपने प्यार को और बढ़ाए।
Mother's day 2022 wishes
मां तेरे ही आंचल में गुजरा बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर खूबसूरत याद,
तू ईश्वर का दिया अनमोल तोहफा,
तू नहीं तो मैं हूं क्या।।
Happy Mothers Day 2022 quotes
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।।
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है मां को मां होने में
हैप्पी मदर्स डे मां।।
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को ,
उसके चेहरे पर न थकावट देखी,
न ममता में मिलावट देखी।।
मां होती है तो उसकी ईश्वरीय छाया सुख देती है,
जब नहीं होती तो उसके आशीर्वादों का कवच हमें सुरक्षा प्रदान करता है।।
Happy mother's day wishes 2022 hindi
पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में मोहब्बत बची है कहां,
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है मां।।
उसके होंठो पर कभी बदुआ नहीं होती,
बस एक मां जो कभी खफा नहीं होती।।