Baby girl quotes in Hindi - बेबी की पहली आवाज जब उसकी मां और पूरा घर सुनता है तो वो खुशी लफ्जो में बया नी की जा सकती और जब वो आवाज लक्ष्मी की हो तो खुशी दोगुनी हो जाती है क्युकी कहा जाता है की लड़किया लक्ष्मी का रूप होता है।इसलिए एक नन्ही सी परी का किसी घर में जन्म लेना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।
आज हम ऐसे युग में जी रहे है जहा लड़के और लड़की दोनो को समान माना जाता है।लेकिन आज भी किसी जगह कई गावों में लड़कियों को वो समान नही मिलता इसलिए उन लोगो की विचारधारा को बदलना भी जरूरी है।और वो विचारधारा तब बदलेगी जब हम अपनी बेटियो को बहुत प्यार देंगे।कहते है की नन्ही सी परी घर में लाखो खुशियां लाती है।इसलिए आज हम आपके लिए baby girl quotes लेकर आए हैं।
Baby girl quotes in Hindi, quotes for baby girl in Hindi, cute baby shayari in Hindi, atitude status for baby girl in hindi ।।
Baby girl quotes in Hindi
आपके घर में नई खुशियां आई है,
आपके घर में एक प्यारी सी बिटिया आई है।
बाबा की लाड़ली माँ की जान होती है बेटी,
सारे जहां से प्यारी होती है बेटी,
खुदा की रहमत होती है बेटी,
जन्नत सी ख़ुशियाँ दे जाएगी वो बेटी।।
नन्ही सी परी का स्वागत करो, सब मिलकर मिठाई की बारिश करो,
घर में दीप जलाओ घर में नन्ही लक्ष्मी आई है।।
तू मेरी नन्ही सी परी है, शायद इसलिए तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है।।
हस्ती हो तुम चेहरे की थकान मिट जाती है,
मेरी परी नहीं मेरी जिंदगी हो तुम।।
हर पिता का बेटी से एक खास रिश्ता होता है,
तभी तो बचपन में तकलीफ़ बेटी को हो,
तो दर्द पिता को होता है,
और बड़े होने पे तकलीफ़ पिता को हो तो दर्द बेटी को होने लगता है।।
मां की बाहों में खुद को सुरक्षित महसूस करती है,
दूसरे की गोद में जाते ही मां के पास आने के लिए लड़ती है, बच्चा बहुत मासूम होती है,
इसलिए अनजान लोगों से सहम जाती है।।
मां की जान है, पिता का अभिमान है,
तेरे क्यूट से चेहरे पर ये दुनिया कुर्बान है।।
सुना है काँटों के बाग में कोई सुंदर कली खिली है, बियाबान झाड़ियों में नन्हीं सी मासूम बच्ची मिली है।।
उसे फुरसत में बनाया है इसलिए वो सबसे अलग लगता है।।
कई महीनो से हराम हुई नींद अचानक से अच्छी लगने लगती है,
जब आपके गोद में आपकी मुस्कुराती हुई बच्ची आती है।।
देखो पापा की लाडली आई है,
सबके चेहरे में नई मुस्कान लाई है,
आपकी जिंदगी में कभी किसी चीज की कमी ना हो ऐसा सुभाग्य लाई हैं।।
बेटियाँ सब के नसीब में कहाँ होती है,
रब को जो घर पसंद आए वहाँ होती है।।
नसीबो से मिलती है वो पारी जिसकी कामना पूरा जहाँ करता है,
किसी को कदर नहीं उसकी और कोई उसको जान से भी ज्यादा प्यार करता है।।
खुदा भी देख लेता है बेटी देने से पहले की उस वो व्यक्ति उस शोब्ग्य के लायक है या नहीं।।
quotes for baby girl in hindi
अपमान करते है पुराने ज़माने की सोच रखने वाले,
और उन सोच को बदलने के लिए ही बेटी सर्वश्रेठ है।।
हमारे देश के मंत्री तक बेटियों की आजादी पर पाबन्दी लगा देते है तो किसी व्यक्ति से क्या कहा जाये।।
प्यार करो उस जान को इतना की वो आप जैसे और भी जान को जन्म दे पाए।।
एक लड़की के बिना सारा संसार अधूरा है,
देश अधूरा और हर व्यक्ति अधूरा है इसलिए लड़कियों का सम्मान करे।।
उसकी एक ख़ुशी पुरे घर को रोशन कर देती कर देती,
और वही लड़की न जाने कितने चेहरों को खुश कर देती है।।
वो मासूम सी बच्ची जो फूल से भी प्यारी होती है,
कली सी भी नाज़ुक होती है,
पता नहीं उसे फेंकने वाले कैसे फेंक देते हैं,
जिसे देखकर रूह भी कांप उठती है,
कुछ तो डरो उस खुदा के कहर से,
क्या जवाब दोगे इन गुनहाओ का उस खुदा के अदालत में।।
घर में आई छोटी सी मेहमान मम्मी पापा को बहुत सताएगी,
शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो, मेरी यही शुभकामनाएं है।।
माता-पिता के रिश्ते को मजबूत करता है,
उनके जीवन में खुशियों का नया रंग भरता है,
बच्चे का बचपन प्यार और संस्कार में गुजरता है।।
एक बच्चे की मुस्कान आपके पुरे दिन के तनाव को दूर करने के लिए काफी है।।
थोड़ा मुस्कुराती है, थोड़ा सताती है, ढेरों सारी खुशियां तुम लेकर आती हो, नन्ही सी गुड़िया जब घर में आती है, मां बाप की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।।
एक आदमी तब तक पूरा नहीं होता जब तक ऊपर वाला उसे एक बेटी न दे देता।।
छोटी सी राजकुमारी को लंबी उम्र दे और आपके घर में खुशियां भर दे।।
Cute baby shayari in hindi
हजार रातो में वो एक रात होती हे
जब उनसे बात होती हे,
निगाहे उठाकर जब देखते हे वो मेरी तरफ
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात
होती हे।।
ढेर सारी उम्मीदे और खुशियों का,
पैगाम लाया हे वह अपने साथ,
बधाई हो आप दोनों को
आपके घर नया महेमान आया हे।।
कहा होती हे सब के नशीब में बेटियां
रब को जो घर पसंद आये
वहा होती हे।।
न हँसने का बहाना था न रोने की वजह
इतने बड़े क्यों हो गए हम
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।।
अब खुद बच्चे बन जायेंगे
अपने बेटे के साथ
अच्छी परवरिश देकर उसे ऊँचे
मुकाम तक पहुचायेंगे।।
झुक कर तुजे किस करना बहोत
अच्छा लगता हे,
एक में लम्बा स्मार्ट बॉय और
तू छोटी बेबी डोल।।
भले अपने साथ नई जिन्मेदारिया लाता हे
नन्हा महेमान,
लेकिन अपने कदमो से यह हमारे
रूह तक बदल जाता हे।।
नन्ही सी परी हे तू मेरी शायद
इसलिए तुजे देखने के बाद भी तुजे ही
देखने की चाहत रहती हे।।
atitude status for baby girl in hindi
ना सजा ना माफ़ी,
जलने वालो के लिए अपनी सेल्फी ही काफी।।
नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात नहीं।।
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही।।
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं डायरेक्ट दिमाग ख़राब करती हूँ।।
मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है।।
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात है।।
आफत नहीं जो टल जाउँगी,
आदत हुँ लग जाऊँगी।।
तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा,
लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा।।
लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है।।
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख।।
आज की हमारी इस पोस्ट में आने के लिए आपका धन्यवाद।आज की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगी।यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।।