Very sad status for boys in hindi

आज हम आपके लिए लाए है very sad boy status in hindi। हमारी आज की पोस्ट लडको के अकेलेपन पर और लड़के दुखी क्यों रहते है उस के लिए है।लडको को भी दर्द होता है, तकलीफ उनको भी होती ही है। बस वो अपनी तकलीफ लफ्ज़ से बया नही कर पाते है। इसलिए तो आज हम very sad boy status in hindi लेकर आए है।जिससे लोग लडको के जस्बात को समझ पाएंगे।

चलो शुरू करते है, very sad boy status in hindi। हमारी आज की पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Very Sad Boy Status In Hindi,Heart Touching Sad Status In Hindi,Sad Status About Life,Sad Alone Boy Quotes Images,Sad Quotes for Boys in Hindi,Status On Sad Mood In Hindi।

Very Sad Boy Status In Hindi


एक दिन शिकायत तुम्हे वक्त

और जमाने से नहीं खुद से

होगी की जिंदगी सामने थी और

तुम दुनिया मैं उलझे रहे।


अच्छा हुआ

जल्दी बदल गये तुम

वरना मेरी उम्मीदे

और बढ़ती जा रही थी।


इतनी शिदत से भी

प्यार ना करना,

कभी किसी से जनाब

बहुत गहराई में जाने वाले

अक्सर डुब जाते है।


Sad Boy Status In Hindi With Image


कभी कभी हम किसी के लिए

उतने जरुरी भी नहीं होते

जितना हम सोच लेते है।


वो जो तक़दीर में

लिखे नहीं होते

उनकी आरजू को

इश्क़ कहते है।



मुझे इतना याद आकर

बेचैन न करों तुम

एक यही सितम काफ़ी है,

कि साथ नही हो तुम।


Heart Touching Sad Status In Hindi


मेरी जिंदगी में

एक ऐसा शख्स आया जिसने मुझे

प्यार करना सिखाया

और आज वो खुद ही

प्यार करना भूल गया।


Sad Status About Life


तु मुझमे पहले भी था

तु मुझमे अब भी है

पहले तु मेरे लफ्जो में था

अब तु मेरी खामोशियो में है।


आईना आज फिर

रिशवत लेता पकड़ा गया

दिल में दर्द था और

चेहरा हँसता हुआ पकड़ा गया।


जब भी आप किसी व्यक्ति पर

हद से ज्यादा अधिकार

जताने लग जाते हो तो

वो व्यक्ति धीरे धीरे आपकी

कद्र करना कम कर देता है।


Status On Sad Mood In Hindi


तुम क्या जानो कैसे जी रहे है हम

अंदर से रोते है और

बहार से हँस रहे है हम

ऐसे लगता है की जीते जी मर गए है हम।


बहाने क्यों ढूंढते हो

हमसे दूर जाने के?

साफ साफ कह दो

की अब मन नहीं करता

बात करने का।


हसरतें पूरी ना हों तो ना सही

ख्वाहिश करना

कोई  तो नहीं

तेरे साथ का मतलब जो भी हो

तेरे बाद का मतलब

कुछ भी नहीं।


तेरी याद में आँखे भिगो लू

उदास रात की तन्हाई में सो लू

अकेले गम का बोझ अब संभलता नहीं

तू मिल जाये तो

तुझसे लिपट कर रो लू।


जज़्बातो का बहीखाता न रख

ये बेहिसाब ही अच्छे लगते है

रब ने न जाने कितनों की तकदीर संवारी है

काश आज वो मुस्कुरा के कह दे

आज तेरी बारी है।


वो दिन नहीं वो रात नहीं

वो पहले से जज्बात नहीं

होने को तो हो जाती है बाते अब भी

पर इन बातों में

वो बात नहीं।


Sad Alone Boy Quotes Images


हुई हो गलती तो माफ़ कर देना

क्या पता ये जिंदगी की

आखरी रात हो।


जब अंदर से दिल टूट जाता है तो

खामोशी के सिवा हर आवाज

तकलीफ देती है।


कौन चाहता है खुद को बदलना

किसी को प्यार तो किसी को

नफरत बदल देती है।


छोड़नाआसान होता है

लेकिनभूलनानहीं।



कुछ लोगों को हम

तब याद आते है

जब उनके पास

कोई बात करने वाला नहीं होता।


हर शब्द का अर्थ होता है,

हर अर्थ में फर्क होता है,

हमें पता है की हम हंसते ज्यादा है,

पर हर हंसने वालो के

दिल में बहुत दर्द होता है।


एक तुझे पाने की ख़ातिर

सबसे जुदासा क्यूं है

लबों पे लिखी है जो ख़्वाहिशे

उससे हर लफ़्ज़ ख़फ़ासा क्यूं है।


सब्र करो

मेरे मरने तक

फिर सब ठीक हो जाएगा।


जिंदगी एक बार ही सही लेकिन

ऐसे शख्स से जरूर मिलवाती है

जिसके साथ हम अपना

सबकुछ बाँटना चाहते है।


बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं..?

मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं।


भरोसा रखना मेरी वफाओं पर,

दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं।


स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे ” माँ “

ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं।



फुर्सत मिले तो एक दफा हमारे दर्द को भी समझना,

खुद को एक दफा हमारी जगह कर के भी देखना।


वो भी अच्छी खिलाडी निकली,

क्या खूब खेला उसने मेरे जज्बातों से।


अपनों के दिए जख्म है जल्दी कैसे भरेंगे,

इन आँखों से देखा है मैंने उसको भला आंसू कैसे रुकेंगे।



मुझे सच्ची मोहब्बत है तुमसे कोई वक़्त का गुजारा नहीं करना,

अब तुम मिलो या ना मिलो मुझे, हमें मोहब्बत अब दुबारा नहीं करना।


 क्यों होता है,जिसे दिल के करीब रखो वो प्यार से ही दूर क्यों होता है।


उनकी बद्दुआएं भी हमें कभी प्यार लगा करती थी,

आज उनका प्यार भी दिखावे से ज्यादा नहीं लगता।



उसे मुझे मोहब्बत नहीं है मगर मैं अपनी मोहब्बत आज भी निभाता हूँ,

वो मेरी है मैं बस ये बात अब नहीं कहता,

मगर मैं उसका हूँ ये बात मैं सब को बताता हूँ।


जिनके साथ होने से हर खौफ मिट जाता था, आज वही हमारे मुजरिम बन बैठे हैं,

डर लगता है उन्हें देख कर अब उनके ये भाव बिलकुल अनदेखे हैं।


हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है,

याद में तेरी आज भी दिल रो पड़ा है।


विश्वास दिलाना चाहा तुमको पर नहीं दिला सके,

प्यार था तुमसे बहुत पर नहीं दिखा सके।


वो मेरे ख्याल से वाक़िफ़ नहीं शायद तभी तो दूर जाने की बात करते हैं,

दूर तो सिर्फ नज़रों से हुआ जाता है और वो तो मेरे दिल के पास रहा करते हैं।


ये इश्क प्यार मोहब्बत शौक अमीरों के हैं साहब,

हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हिं इनके।



कभी सोचा नहीं था, वो भी मुझे तनहा कर जाएगी,

जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी, मैं हूँ ना।


कुछ अरमान को दिल में दफन किया और कुछ को आंसुओं में वफ़ा दिया

हमें इतनी मोहब्बत है उससे की उसकी ख़ुशी के लिए उसे ही भला दिया।

 

तुम मुझसे ओझल हो जाओ मैं तुमको न ढूंढ पाऊँ,

क्योंकि तुम्हे देखकर तुमसे दूर नहीं रह सकता।


प्यार के कहानी में मेरे दर्द भरी मेरी तकदीर है,

अपना चुकी है वो किसी को और दिल में मेरे उसी की तस्वीर है।


जिस जिस पर हमें नाज़ था उन सब ने सबक सिखाया है,जो कहते थे हम तुम्हे भूल नहीं पाएंगे सबसे पहले ही हमें उसी ने भुलाया है।


सोचा न था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगा,जो मुझे उदास देखकर कहता था, मैं हूँ ना।


मैं किताबें बहुत सी पढ़ी,

मगर असली सबक तो मुझे लोगों ने शिखाया है।


दूर जाने की बात मुझसे करती हो पर जाओगी कैसे,

तुमको मैंने नज़रों के सामने नहीं दिल के पास रखा है।


मेरे प्यार की दास्ताँ में अगर तेरा नाम ही नहीं,

तो फिर ज़िन्दगी में मेरे कोई प्यार की दास्ताँ ही नहीं।


सारे शिकवे भुलाकर मुझे दिल में बसा लो,

बनना चाहता हूँ तेरा मुझे अपना बना लो।


दौरे इश्क़ चल रहा था हम भी दिल लगा बैठे

एक अनजान को अपना सब कुछ बना बैठे,

जब उसने मुझे छोड़ दिया तब अहसास हुआ

किसी को अपनाने के लिए कितना कुछ गवा बैठे।



एक दिन शिकायत तुम्हे वक्त और जमाने से नहीं खुद से होगी,की जिंदगी सामने थी और तुम दुनिया मैं उलझे रहे।


Sad Quotes for Boys in Hindi

 

ना आंखों से छलकते है ना कागज पर छपते हैं

कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं।


अच्छा हुआ जल्दी बदल गये तुम

वरना मेरी उम्मीदे और बढ़ती जा रही थी।


कभी उसे याद करके मुस्कुराता तो कभी खुद से ही खफा होता हैअक्सर ये दिल क्यूँ दिल तोड़ने वालों पर ही फ़िदा होता है।


वो मिलते हैं जब भी हमें तो हम अपने आंसू पोछ कर मुस्कुरा देते हैं।हाँ अब मैं उन्हें कैसे बताऊँ की उदास हूँ मैं।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.