दोस्तों आज हम आपके साथ कुछ ऐसी जिंदगी की कड़वी मगर सच्ची बातें शेयर करना चाहते है, जो भले सुनने वाले को बुरी लग सकती है लेकिन हकीकत में यही बातें सच होती है।
जिन्दगी के दो पहलू होते है एक अच्छा और एक बुरा। जिन्दगी को अगर हम सही नज़रिए से देखे तो जिंदगी हमारी अच्छी है, और गलत नज़रिए से देखे तो दुख, दर्द और मुश्किलों से भरी जिंदगी है।
आज की इस मतलब की दुनिया में सब खुद के लिए जीते है, दुंसरो को किस तरह से नीचे गिराया जाए, किस तरह से दूसरों को जिंदगी में मुश्किलें बढ़ा दी जाए इस तरह से लोग करते है।
इसलिए हम आज लेके है कड़वी मगर सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। जिसे आप अपने वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकते है।
इसे भी पढ़ें
zindagi ki sachi baatein quotes in hindi। कड़वी मगर सच्ची बातें शायरी इन हिंदी
जिन्दगी की सच्ची बातें
इंसान खुद को नजर में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
कड़वी मगर सच्ची बातें
जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।
जिन्दगी की हकीकत शायरी
तुम नीचे गिर के देखो,
कोई नहीं आएगा उठाने,
तुम जरा उड़कर तो देखो,
सब आयेंगे गिराने।
कड़वी मगर सच्ची बातें शायरी
कल मेरा था, आज तुम्हारा है,
कल किसी और का होगा,
जरा सोच कर बताना,
वक्त कब किसका हुआ।
जीवन की कड़वी और सच्ची बातें
जहां विश्वास हो,
वहां सबूतों की जरूरत नहीं होती।
सीधी सच्ची बातें
बात करने के लिए वक्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए।
Life कड़वी मगर सच्ची बातें
शिकायत तो बहुत है तेरे से ऐ जिंदगी,
पर चुप इसलिए ही क्योंकि,
जो तूने मुझे दिया है वह बहुतों के नसीब में नहीं।
कड़वी मगर सच्ची बातें इमेज
दुआएं मांगने से किसका भला होता है,
मिलता तो वहीं है जो हमने बोया होता है।
Sachhi baatein
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला कितना भी अपना क्यों न हो,
दिल से उतर ही जाता है।
अच्छी बातें
इंसान सिर्फ एक ही बात से अकेला पड़ जाता है,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगे।
ज़िन्दगी की सच्ची बातें
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है।
सच्ची और अच्छी बात
लोगों को वक्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा।
सच्ची बातें फेसबुक
कुछ रिश्ते भगवान खराब करते है ताकि,
हमारी जिंदगी खराब न हो।
सच्ची बातें स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड
जो रिश्ता कम और गुरूर ज्यादा रखे,
ऐसे लोगो को दिल से दूर रखे।
जिन्दगी की कड़वी सच्ची बातें
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,
दिल की शुद्धि होनी चाहिए।
Sachi baatein picture
गलती बेशक भूल जाओ,
लेकिन सबक हमेशा याद रखो।
सच्ची बातें शायरी डाउनलोड
रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही होता है,
"विश्वास"
Sachi baate photo
प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा माफी सुनना पसंद करता है।
सच्ची बात शायरी
हजार चाहने वालों से,
एक "निभाने" वाला बेहतर होता है
सच्ची बातें स्टेटस
जितना गहरा रिश्ता उतनी ज्यादा उम्मीद,
उम्मीद जितनी ज्यादा उतनी गहरी चोट।
Kuch sachi bate
समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कदर करो,
जिन्होंने समय पर आपका साथ दिया है।
Sachi baatein download
कमज़ोर कोई नहीं होता,
सब वक्त का खेल है साहब।
Sachi baatein quotes
मरने वालों को रोने वाले हजार मिल जाएंगे,
मगर जो जिंदा है उसे समझने वाला एक भी नहीं मिलता।
सच्ची बातें डाउनलोड
खुश रहना है तो चुप रहना सिखो,
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं।
Sachi baatein in hindi
किसी को देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट,
उसकी feelings को समझना और उसे respect देना।
Sachi bate
लोगों से डरना छोड़ दो,
इज्जत उपर वाला देता है लोग नहीं।
Sachi or achi bate
जहां नाराजगी की कदर नहीं हो वहां,
नाराज हिना छोड़ देना चाहिए।
सच्ची बातें
नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है।
Sachii bate in hindi
उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में कुछ नहीं होता।
New collection for sachi baatein shayari
महल हो या झोपड़ी,
अपना घर तो अपना होता है।
Sachi baatein in hindi
होशियार होना अच्छी बात है,
लेकिन दूसरो को मूर्ख समझना बेवकूफी है।
हिंदी सच्ची बातें शायरी
गिरगिट खतरा देखकर रंग बदलता है,
और इंसान मौका देखकर।
सच्ची बातें स्टेटस
अपनी ग़लती माने बिना,
आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते।
कड़वी सच्चाई बात
जब भी टूटों अकेले में टूटना,
क्योंकि ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है।
हिंदी सच्ची बातें
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा,
अनुभव की एक ठोकर मजबूत बना देती है।
Best collection sachi baatein
दिल पर धक्का तभी लगता है,
जब धोखा देने वाले पर विश्वास पक्का हो।
Kadvi magar sachi baatein in hindi
कोई विश्वास तोड़े तो दिल से उसका धन्यवाद करो,
क्योंकि वही लोग सिखाते है की विश्वास सोच समझ कर करो।
quotes कड़वी मगर सच्ची बातें
बोलना तो सब जानते है,
पर कब और क्या बोलना है,
यह बहुत कम ही लोग जानते है।
सच्ची बातें
दूसरों को पीड़ा ना देना ही,
मानव धर्म है।
कड़वी मगर सच्ची बात
कभी कभी सामने वाले का सच,
हमे पता भी नहीं होता लेकिन,
प्यार भी इतना होता है कि,
उसके झूठ को भी हम सच मान लेते है।
ज़िन्दगी की कुछ सच्ची और कड़वी बातें
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है,
और कभी जिंदगी का एक पल भी गुजरता।
Zindagi ki sachi baatein
करते है वो मेरी खामियों को बयां ऐसे,
खुद के किरदार में फरिश्ते हो जैसे।
लाईफ चेंजिंग सच्ची बातें
जिन्दगी के कुछ फैसले बहुत सख्त होते है,
और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते है।
हिंदी सच्ची बातें
जिन्दगी मे अपनों से बड़ों को प्रणाम करना सीखिए,
कहा जाता है कि प्रणाम परिणाम बदल देता है।
सीधी सच्ची बातें
शरीर सुंदर हो या ना हो पर शब्दों को जरूर सुंदर होना चाहिए,
क्योंकि लोग चेहरे भूल जाते है पर शब्दों को नहीं भूलते।
कड़वे प्रवचन कड़वी मगर सच्ची बातें
डीपी चाहे कितनी भी अच्छी लगा लो,
पर आपके शब्दों का चयन बता देता है,
की आपका क्लास क्या है।
All Quotes is very old
ReplyDeletenice
ReplyDelete