New 79+ barish quotes in hindi, बारिश 2 लाइन शायरी & कोट्स (shayari, stutas, images), barish shayari in hindi

बारिश कोट्स(barish quotes and shayari): दोस्तो आज की इस पोस्ट में rain lovers के लिए हम लेके आए है बेस्ट & beautiful बारिश शायरी ओर कोट्स(barish shayari & quotes) हिंदी में। 

Read this 👇

Best motivational books in hindi

बारिश शायरी  ये ऐसा मौसम है जो सबको पसंद आता है इसकी बूंदों में भीगना, बारिश के पानी में नहाना, बचपन में बारिश(rain shayari) के पानी में अपनी नाव चलाना, बहुत याद आते है।

 वो बचपन के बारिश के दिन भले हमारे पास उस वक्त पैसे नहीं थे लेकिन बारिश के पानी में जो नाव चलती थे उसके हम मालिक खुद थे वो हसी ओर खुशी दुनिया की किसी बड़ी से बड़ी चीज में या खुशी में नहीं है।


आज का शायरी संग्रहण

  1. barish two line shayari
  2. barish quotes for love
  3. happy barish quotes 
  4. barish quotes by gulzaar
  5. 2 line deep meaning gulzar quotes on rain
  6. romantic barish shayari for girlfriend

read also

new collection barish shayari

  1. barish two line shayari दोस्तो शुरुआत में आपको बारिश 2 लाइन शायरी & कोट्स(barish two line shayariका बेहद शानदार ओर दिल छू लेने वाला संग्रहण मिलने वाला है इसमें आपको 2 line barish stutas in hindi, barish 2 line sms, barish 2 line quotes, 2 लाइन बारिश शायरी

बारिश 2 लाइन शायरी & कोट्स(barish two line shayari)

इन्द्र धनुष का मज़ा लेना है,

 तो बारिश तो झेलनी होगी।।




बारिश 2 लाइन शायरी & कोट्स(barish two line shayari)

सुना है बारिश में दुआ कुबूल होती है,

 अगर इजाजत हो तो मांग लू तुम्हे।।




बारिश 2 लाइन शायरी & कोट्स(barish two line shayari)


बारिश में वो बचपन के पल,

 कभी भूलेंगे नहीं हम।।




मेरे बचपन कि बारिश भी,

 अब बड़ी हो गई। 




अगर मेरी चाहतों के मुताबिक जमाने कि हर बात होती,

तो बस में होता तुम होती ओर सारी रात बरसात होती।।



बारिश 2 लाइन शायरी & कोट्स(barish two line shayari)

रास्तों में सफर करने का मज़ा आ जाता है,

जब बारिश का सुहाना मौसम हो जाता है।।



barish quotes hindi


तुझसे अब बात तक करने को तरस गए है हम,

बिन मौसम हुई बारिश की तरह बरस गए है हम।।



2 line barish stutas in hindi 2021


दूर तक छाए थे बादल ओर कहीं साया न था,

इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था।।



आज तो आसमान से भी खामोश ना रहा गया,

मै तो फिर भी एक इंसान हूं।।



इस तरह बरस जाए ईमान की बारिश,

लोगों के जमीन पर धूल बहुत है।।


2 line barish stutas in hindi 


प्यासे ना रहो दश्ट में बारिश के मुतांजिर,

मारो जमीं पर पाव की पानी निकल पड़े।।



barish 2 line sms


एक हम है जो इश्क़ की बारिश करते है,

एक वो है जो भीगने को तेयार नहीं।।




barish 2 line sms in hindi


कभी बेपनाह सी पड़ी कभी गुम सी है,

यह बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है।।




तुम एक बार बाहर जाकर बारिश देखो तो सही,

तुम्हारे आने की खुशी में कहीं हर बूंद आइना न बन गया हो।।





खुश हो जाते होंगे लोग ओस की चंद बूंदों से जनाब,

बारिश के मौसम को साथ ले आना हमारी एक मुस्कान के लिए।।




इस ओर से भाव के बादल भेजने पड़ते है,

उस ओर प्रेम कि वर्षा के लिए।।





कुछ तो चाहत होगी इन बूंदों को भी,

वरना कोन छूता है इस जमीन को उस आसमां से टूट कर।।




सारे इत्रों की खुशबू आज मंद पड़ गई,

मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गई।।




जरा ठहरो बारिश थम जाए तो फिर चले जाना,

किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता।।





जाने क्यों बारिश जब जब भी होती है,

अन्दर तेरी याद चुप चुप कर रोती है।।




कहीं फिसल ना जाऊ तेरे खयालों में चलते चलते,

अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है।।



barish 2 line sms


barish quotes in hindi

कभी शिद्दत की गर्मी कभी बारिश को फुहार,

ये सितम्बर ओर मोहब्बत समझ से परे है हमारे।।




2 line quotes in hindi for rain

आज आयी बारिश तो याद आया वो  जमाना,

वो तेरा छत पे रहना ओर मेरा सड़कों पे नहाना।।




सावन के मस्त मौसम की रंगीन फुहार बरसती है,

तुम हो दूर मेरे परदेशी तुम्हे पाने को हसरत तरसती है।।




जमाने से लड़ ही रहा था में आसमान के लिए,

की वो खुद की बरस पड़ा अपनी ज़मीन से मिलने के लिए।।



ऐ बारिश जरा खुलकर बरस ये क्या तमाशा है,

इतनी रिम झिम तो मेरी आंखो से रोज होती है।।




कभी बेपनाह बरसी कभी थमी सी है,

ये बारिश भी कुछ हम सी है।।



उस को भला कोई केसे गुलाब दे,

आने से जिसके खुद मौसम ही गुलाबी हो जाएं।।


barish 2 line quotes


2 लाइन बारिश शायरी barish 2 line quotes

जरूरी तो नहीं कि नजदीकियों में ही प्यार हो,

फ़ासलों में भी इश्क़ की बुलंदियां देखी है हमने।।



खुद को इतना भी न बचाया कर,

बारिश हुआ करे तो भीग जाया कर।।



रहमत बरस रही है या गुनाह किसी के धो रहा है,

ये बरस रहे है बादल या फिर खुदा रो रहा है।।




आखिर क्यों नम हो जाते है ऐसे मौसम,

लगता है दिल बादलों का भी टूट चुका है।।




पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हमसे,

लो अब गिंक्लो बारिश की ये बूंदे।।


2 लाइन बारिश शायरी


मजबूरियां ओढ़ के निकलता हू घर से आज कल,

वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगने का।।



2 linhe barish shayari in hindi


पूछे कोई उससे के दुख है या खुशी है,

जाने  क्यों बूंद कोई बारिश कि पत्तो के रुकी है।।




mosuam shayari on 2 lines in hindi


मौसम है बारिश का ओर याद तुम्हारी आती है,

बारिश के हर करते से आवाज तुम्हारी आती है।।




two line shayari on rain in hindi


साथ भीगे बारिश में ये अब मुमकिन नहीं,

चलो भीगते हर यादों में हम कहीं तुम कहीं।।




ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे,

आंसू ही बहुत है मुझे भीग जाने के लिए।।




मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना,

कागज की हवेली बारिश का जमाना।।




ठंडक मिलती है आपके खयालों में डूबकर,

ऐसी ठंडक कहा मिलेगी बारिश में भीगकर।।




बरसात की भीगी रातों में कोई सुहानी याद आई,

कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई।।




प्यासी निगाहें बरस गई बरसी निगाहें तरस गई,

सावन की आई बारिश में कितनी दरिया टूट गई।।



    2. barish quotes for love दोस्तों इस भाग में बेस्ट ओर अमेजिंग बारिश कोट्स फॉर लव( barish quotes for love) के बारे में कुछ बेहद शानदार बारिश शायरी संग्रहण मोजूद है। इसमें आपको  barish quotes for love in hindi, romantic rain quotes in hindi का संग्रहण भी मिलेगा।


बेस्ट ओर अमेजिंग बारिश कोट्स फॉर लव( barish quotes for love)

निकल पड़े हैं मौसम ख़ुशगवार देखकर,

सावन की बारिश का मल्हार देखकर...

बस्ती में बह रही है राहों पे दरिया,

 मिट्टी भी संग चले हैं दिलदार देखकर... 

कानों में गूँजती है बूँदों की झनकार ,

हैरान हूँ मैं कुदरत का फनकार देखकर।।




ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो,

भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो वो बचपन का सावन,

वो कागज़ की कश्‍ती वो बारिश का पानी।।




आज इतना ही धुआं है कि मैं जल न सकूं,

आज इतना ही दर्द है कि मैं रो न सकूं...

अबके बरसात में इक बूंद भी हासिल न हुआ,

इतना प्यासा हूं कि पानी को भी छू न सकूं।।





चलो इस बारिश में समंदर के सफर पर चलें,

 बारिश की बूंदों को लहरों पर थमते हुए देखें...

 मछुआरों के जाल में,वक्त को उलझाकर, 

यादों की सीपी से खुशियों के लम्हे चुने।।




पत्तों की गोद में बैठा वो बूंदटकटकी लगाए,

 आसमां की ओरन जाने किन ख्यालों में खोया...

 थापत्तों के सिरहाने पे सिर टिकाएतारों के बीच,

कुछ ढूंढ़ रहा था।।





romentic shayari in barish on hindi


बारिश में रख दू ज़िन्दगी को,

ताकि धूल जाए पन्नों कि स्याही...

ज़िन्दगी फिर से,

लिखने का मन करता है कभी कभी।।





बूंद बूंद बरसती है बारिश,

लम्हा लम्हा बितती है ज़िन्दगी...

बूंद बूंद से तालाब बना लो,

लम्हे लम्हे से ज़िन्दगी।।



barish quotes for love in hindi


barish quotes for love in hindi


जिंदगी ने सवाल बदल डाले,

वक्त ने हालात बादल डाले...

हम तो आज भी वही है जो कल थे,

बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले।।




best & new romantic rain quotes in hindi


ऐ बारिश जरा थम के बरस,

जब मेरा यार आ जाए तो जम के बरस...

पहले ना बरस की वोह जा ना सके,

फिर इतना बरस कि को जा ना सके।।





ना जाने कहां खो गई,

बचपन की वो अमीरी...

नहीं तो बारिश के पानी में हम भी,

जहाज चलाया करते थे उस जहाज का मालिक हम खुद हुआ करते थे।।




काश ऐसी बारिश आए जिसमें अहम डूब जाए,

मतभेद के किले ढह जाए घमंड चूर चूर हो जाए...

गुस्से के पहाड़ पिघल जाए नफ़रत हमेशा के लिए,

दफन ही जाए ओर हम सब "मै" से "हम" ही जाए।।




romantic rain quotes in hindi



तुम आए जिंदगी में तो बरसात को तरह,

ओर चल भी दिए तो सुहानी रात की तरह...

बातें रही अधूरी ओर बिछड़ना पड़ा हमे,

था यह भी एक इत्तेफाक मुलाक़ात की तरह।।




top79+ rain quotes in hindi 2022


ये मौसम कितना प्यारा है,

करती ये हवाएं कुछ इशारा है...

जरा समझो इनके जज्बातों को,

ये कह रही है किसी ने दिल से पुकारा है।।





जिनके पास सिर्फ सिक्के थे,

वो मजे से भीगते रहे बारिश में...

जिनके जेब में नोट थे,

वो छत तलाशते रह गए।।





rain shayari & quotes in hindi 2021


जब जब गरजते है ये बादल,

मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है...

ओर मेरे दिल की हर एक धड़कन से,

बस तुम्हारी आवाज आती है।।






रिश्ता बारिश जैसा नहीं होना चाहिए,

जो बरस कर खत्म हो जाए...

बल्कि रिश्ता हवा की तरह होना चाहिए,

जो खामोश हो मगर सदैव आस पास हो।।




best hindi barish quotes & shayari

मिट्टी की खुशबू बारिश का मौसम,

चाय की गर्मी ओर तेरी यादें...

कुछ अच्छा करे ना करे,

समय गुजार देती है।।



New 79+ barish quotes in hindi, shayari, stutas, images, barish shayari in hindi


कीमत बारिश कि कोई हम से पूछो,

औरों को तो यह कीचड़ का कारण लगती है...

दिल सुलगता है याद में उसकी,

हर बूंद में बारिश की उसकी सूरत दिखती है।।


  3. barish quotes by gulzaar दोस्तो इस भाग में में आपको गुलज़ार साहब की मुख्य बारिश शायरी ओर कोट्स(barish quotes by gulzaar) का beautiful संग्रहण उपलब्ध कराने वाला हूं। इसमें आपको amazing 2 line deep meaning gulzar quotes on rain, gulzar love barish quotes & shayari  का मौसम शायरी संग्रहण मिलेगा। 


amazing 2 line deep meaning gulzar quotes on rain, gulzar love barish quotes & shayari


आपसे इतनी सी गुजारिश है,

आईये  भीग ले की बारिश में...

हमने कब आपसे कहा मिलिए,

सिर्फ मौसम कि ये सिफारिश है।।




एक खत लिखा था बादलों को,

भीगा भीगा जवाब आया अभी।।




बारिश शायरी ओर कोट्स(barish quotes by gulzaar)


कल तक उड़ती थी जो मुंह तक,

आज वो पैरो से लिपट गई...

चंद बूंदे क्या बरसी बरसात की,

धूल की फितरत ही बदल गई।।




बारिश के बाद,

तार पर टंगी आखिरी बूंद से पूछना क्या होता है..

"अकेलापन"





gulzar shayari by barish in hindi


रुकती है चलती है,

कभी बरसती है...

बादल पे पाव रख के,

बारिश मचलती है।।





कभी बेपनाह बरस पड़ी कभी गुम सी है,

यह बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है।।




बेमौसम जो बारिश हो रही है,

मोहब्बत अपना ईमान खी रही है।।



अकेला है आज बारिश का पानी,

कोन भीगे उसमे...

कागज की नाव चलाने वाले भी अब,

कश्तियों से नहीं जज्बातों से खेलते है।।



रोई है किसी छत पर अकेले ही ने घुटकर,

उतरी जो लबों पर नमकीन थी बारिश



बेशुमार मोहब्बत होगी उस बारिश कि,

बूंदे जो इस जमीन से...

यूं ही नहीं कोई मोहब्बत में इतना,

गिर जाता है।।





शर्म ने बहुत पानी पानी हुआ वी छाता,

तुम्हारे साथ भीगने के लिए जिसे दराज में छिपाया था।।





Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.