दोस्तो आज फिर हम आपके लिए लेके आए है बेस्ट ज़िन्दगी शायरी इन हिंदी (zindagi shayari in hindi) आज आपको मिलने वाला है ज़िन्दगी शायरी (zindagi shayari) का बेस्ट संग्रहण । तो बिना किसी देरी के शुरू करे , आपको हमारी इस शायरी कि दुनिया में मिलने वाली है अनलिमिटेड पावर फूल शायरियां वो भी अपनी भाषा हिंदी में । तो हमारे साथ बने रहिए ।
दोस्तो अगर आपको अपनी ज़िन्दगी को दोष देते तो या अपनी ज़िंदगी को लेकर बहुत उदास रहते हो तो आप इन ज़िन्दगी शायरी (zindagi shayari) को जरूर पड़िए । आपको यहा पर मिलने वाली है आल शायरी संग्रहण ( all shayari collection)
दोस्तो आपके लिए मैने कुछ ज़िन्दगी कि अनमोल बातो का नीचे समझाया है कृपया उसे जरूर पड़े
zindagi shayari in hindi
💫 zindagi shayari in hindi 💫
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है...
स्वपन के परदे आंखो से हटाती है
हौसला मत हारना गिर के ऐ मुसाफिर
ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है....
💫 zindagi shayari in hindi 💫
पानी से तस्वीर कहा बनती है ,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये ज़िन्दगी फिर वापस कहा मिलती है...🤞
💫 zindagi shayari in hindi 💫
ज़िन्दगी के उलझे सवालों के जवाब ढूंढता हूं,
कर सके जो दर्द कम,वोह नशा ढूंढता हूं,
वक्त से मजबूत , हालात से लाचार हूं में,
जो देदे जीने का बहाना इसी राह ढूंढता हूं.🙃
💫 zindagi shayari in hindi 💫
डूबते है तो पानी कि दोष देते है,
गिरते है तो पत्थर को दोष देते है,
इंसान भी क्या अजीब है दोस्तो...
कुछ कर नहीं पाता तो ,
किस्मत को दोष देते है 🤞
💫 zindagi shayari in hindi 💫
चलो थोड़ी मुस्कुराहट बांटते है ..
थोड़ा दुख तकलीफों को डांटते है..
क्या पता ये सांसे चोर कब तक है?
क्या पता ' ज़िन्दगी की चरखी ' में
डोर कब तक है ? 🤞
💫 zindagi shayari in hindi 💫
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान
लेती है। 😊
💫 zindagi shayari in hindi 💫
न जाने सालों बाद केसा समां होगा,
हम सब दोस्तो में से को कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में.🌷
💫 zindagi shayari in hindi 💫
ज़िन्दगी के लिए जान जरूरी है,
पाने के लिए अरमान जरूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना की गम,
पर अपने चेहरे पर मुस्कान जरूरी है.😊
💫 zindagi shayari in hindi 💫
एक पहचान हजारों दोस्त बना देती है,
एक मुस्कान हजारों गम भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफ़र में संभाल कर चलना,
एक गलती हजारों सपने जला कर राख
बना देती है...♥️
💫 zindagi shayari in hindi 💫
ज़िन्दगी तस्वीर भी ही ओर तकदीर
भी! फर्क तो रंगो का है !मनचाहे रंगो
से बने तो तस्वीर; ओर अनजान रंगो
से बने तो तकदीर!!
💫 zindagi shayari in hindi 💫
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमों में हो ,
खुदा आपको वह सब हकीकत में दे,
जो कुछ आपके सपनों में हो.🌷
💫 zindagi shayari in hindi 💫
तुम दूर ..बहुत दूर हो मुझसे
ये तो जानता हूं में...
पर तुमसे करीब मेरे कोई नहीं है..
बस ये बात तुम याद रखना...🤞
💫 zindagi shayari in hindi 💫
आप से दूर होकर हम जाएंगे कहा,
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,
दिल को केसे भी संभाल लेंगे,
पर आंखो के आंसू हम छुपाए कहा.😌
💫 zindagi shayari in hindi 💫
जो इस दुनिया में नहीं मिलते ,
वो फिर किस दुनिया में मिलेंगे जनाब..
बस यही सोच कर रब ने एक दुनिया
बनाई,
.....जिसे कहते है ख्वाब
💫 zindagi shayari in hindi 💫
फर्क होता है खुदा ओर फकीरी में,
फर्क होता है किस्मत ओर लकीर में..
अगर कुछ चाहो ओर न मिले तो समझ लेना..
की कुछ ओर अच्छा लिखा है तकदीर में।
💫 zindagi shayari in hindi 💫
कतारे थककर भी खामोश है,नज़ारे बोल रहे है।
नदी बहकर भी चुप है मगर किनारे बोल रहे है।
ये कैसा जलजला आया है दुनिया में इन दिनों,
झोपडी मेरी खड़ी है ओर महल उनके डोल रहे है।
परिंदो को तो रोज कहीं से गिरे हुए दने जुटाने थे।
ओर वे क्यों परेशान है जिनके घरों में भरा हुए
तहखाने थे।।
💫 zindagi shayari in hindi 💫
लाख दलदल हो, पाव जमाए रखिए,
हाथ खाली ही सही,ऊपर उठाए रखिए,
कोन कहता है छलनी में,पानी रुक नहीं
सकता,
बर्फ बनने तक, हौसला बनाए रखिये!!
💫 zindagi shayari in hindi 💫
मंजिल मिल ना मिले , ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे, ये तो गलत भर है...
ज़िन्दगी जख्मो से भरी है,वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,फिलहाल ज़िन्दगी जीना
सीख लो..!!
💫 zindagi shayari in hindi 💫
मुझे तेरने दे या फिर बहना सीखा दे
अपनी रजा में अब तू रहना सीखा दे,
मुझे शिकवा ना हो कभी भी किसी से
है ईश्वर!!
मुझे सुख ओर दुख के पार जीना
सीखा दे।
💫 zindagi shayari in hindi 💫
ढूंढता हूं में जब अपनी ही खामोशी को,
मुझे कुछ काम नहीं दुनिया की बातो से,
आसमा दे न सका चांद अपने दामन का,
मांगती रह गई धरती कई रातों से.
💫 zindagi shayari in hindi 💫
बेझिझक मुस्कुराए जो भी गम हैं,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम ही कभी खुशी कभी
गम है ।
💫 zindagi shayari in hindi 💫
इस बनावटी दुनिया में कुछ सीधा सच्चा रहने दो,
तन वयस्क ही जाए, दिल तो बच्चा रहने दो,
नियम कायदों की भट्टी में पकी तो जल्दी चटकेगी,
मन की मिट्टी को थोड़ा सा तो गीला, कच्चा रहने दो।
दोस्तो खुद को बेहतर बनाने से मतलब है कि तुम्हे खुद को इस दुनिया में एक अच्छी पोजिशन पर रहने के लिए ओर खुद को सफल बनाने के लिए खुद को बेहतर बनाने की जरूरत पड़ने वाली है।
जिस काम को आज तुम कर रहे हो उस काम में तुम ये मतदेखो की तुम्हे इस काम में ओर कोई हरा नहीं सकता ओर तुमसे अच्छा इस काम को कोई ओर कर नहीं सकता ऐसा करने से तुम अपनी गलतियों से दूर भाग रहे हो । तुमने जिस का को आज किया है उस काम में अपनी छोटी छोटी गलतियों को सुधारो ओर उस काम को उससे भी बेहतर बनाओ । बेहतर से ओर बेहतर जब तक तुम्हे ये नहीं लग जाता कि अब इसमें कोई गलती नहीं है तब तक उस काम को बेहतर बनाते रहो ।
दूसरों को खुश रखने की बजाय खुद को खुश रखो
अगर तुम अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हो तो दूसरो को खुश करने में अपना समय ओर एनर्जी दोनो वेस्ट मत करो तुम नहीं जानते ये दुनिया केसी है। इस दुनिया में दूसरो को खुश रखने वाला हमेशा अन्दर से बहोत उदास ओर अन्दर ही अंदर बहुत रोता है क्युकी वो दूसरो को खुश करने में ही अपना सारा समय गवा देता है। इसलिए दूसरो से ज्यादा तुम खुद को खुश रखो । क्युकी किसी ने कहा है कि अगर अपने चेहरे पर हंसी होगी तो जो तुम्हारे साथ रहेगा वो अपने आप ही खुश हो जाएगा इस लिए खुश रहना सिखो
दूसरो से ज्यादा खुद के लिए टाइम निकालो
दोस्तो अगर तुम दूसरो को समय देने की जगह अपने आप को ओर अपने काम को समय दोगे तो इसमें तुम्हारा ही फायदा होगा। आज कल लोग सिर्फ मतलब की वजह से तुमको याद रखते है । कभी तुमने खुद भी महसूस किया होगा कि जिन लोगो को तुम्हारी जरूरत होती है वो लोग तुम्हे उस जरूरत कि वजह से ही याद करते है अगर वो जरूरत पुरी हो जाती है तो लोग तुम्हे इग्नोर करने ओर तुमसे दूर जाने की कोशिश करते है। इसलिए तुम लोगो के लिए हमेशा अवैलेबले मत रहो
अगर आपको इस पोस्ट की शायरी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तो के साथ इसे जरूर शेयर करेओर हमे instagram पर जरूर फॉलो करें